ओसामा बिन लादेन भले ही मर गया लेकिन इंटरनेट पर उसके आतंक का साया अभी तक मंडरा रहा है और साइबर अपराधी इसकी आड़ में मासूम लोगों को लुभा रहे हैं और धन कमा रहे हैं.
लादेन की मौत की खबर आने के बाद साइबर अपराधियों ने धन कमाने के मकसद से फर्जी साइटें खोल ली हैं. अल कायदा नेता के बारे में जानकारी लेने वाले मासूम लोगों को इनके जरिये फंसाया जा रहा है.
सुरक्षा सॉफ्टवेयर साइमनटेक के अनुसार लादेन के मारे जाने के तीन घंटे बाद ही उसकी मौत के खबर वाला स्पैम आ गया था. बहरहाल, अभी तक इस बात का कोई अनुमान उपलब्ध नहीं है कि इन साइबर हमलों के जरिये कितने का नुकसान हुआ है.
ऐसे ही एक साइबर अपराधी ने लोगों को मेल भेज कर दावा किया कि उसके पास ओसामा के चित्रों और बिना काटछांट वाले वीडियो के लिंक है. मेल में लोगों को फिशिंग साइट पर जाने का निर्देश दिया गया है. साइट में अपने आप चलने वाले ओसामा के वीडियो को दिखाया गया है और उपयोगकर्ता से कहा गया है कि वह पूरे वीडियो को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करने पर संक्रमित फाइल डाउनलोड हो जाती है. इससे उपयोगकर्ता की इजाजत के बिना उसकी सारी सूचनाएं दूसरी जगह भेज दी जाती हैं. इन सूचनाओं का अतिरिक्त हमलों अथवा बैंक खातों या क्रेडिट कार्ड ब्यौरों जैसी संवेदनशील सूचनाओं को हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.