scorecardresearch
 

ओसामा की दो बीवियां तथा चार बच्चे हिरासत में

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी अभियान में मारे जाने के बाद उसकी दो पत्नियों तथा चार बच्चों को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी अभियान में मारे जाने के बाद उसकी दो पत्नियों तथा चार बच्चों को हिरासत में ले लिया गया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टो में बताया गया है कि दो महिलाओं तथा चार बच्चों को परिसर से बाहर ले जाया गया है. उन्हें लादेन की पत्नी तथा बच्चे बताया जा रहा है. हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि वे इस समय किसकी हिरासत में हैं.

अमेरिकी नौसेना के अभियान की परिणति आज पाकिस्तान के एबोटाबाद में लादेन, उसके एक बेटे, दो संदिग्ध संदेश वाहकों तथा एक महिला के मारे जाने के रूप में हुई जिन्हें वह शील्ड के रूप में इस्तेमाल करता था.

पाकिस्तानी सैनिकों ने उस परिसर को घेर लिया जहां लादेन को मारा गया और उसकी ओर जाने वाले सभी मार्गो को सील कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस परिसर को अरशद खान नाम के एक व्यक्ति ने खरीदा था जो खबर पख्तुनख्वा कबाइली इलाके में छरसादा का रहने वाला था.

Advertisement
Advertisement