scorecardresearch
 

‘स्विस बैंकों में भारतीय खाताधारकों के 2.5 अरब डॉलर’

स्विस सेंट्रल बैंक ने स्विटजरलैंड बैंकों की भारतीय खाताधारकों की 2.5 अरब डॉलर की देनदारी का अनुमान लगाया है.

Advertisement
X

स्विस सेंट्रल बैंक ने स्विटजरलैंड बैंकों की भारतीय खाताधारकों की 2.5 अरब डॉलर की देनदारी का अनुमान लगाया है.

Advertisement

स्विटजरलैंड के बैंकों में भारतीयों की 1500 अरब डॉलर की धनसंपत्ति होने के राजनीतिक दलों तथा गैर-सरकारी संगठनों के अनुमान के मुकाबले यह राशि काफी कम है.

स्विस नेशनल बैंक के अध्यक्ष के प्रवक्ता वाल्टर मेयर ने कहा, ‘स्विस नेशनल बैंक केवल यह कह सकता है कि 2010 में स्विस बैंकों में भारतीय खाताधारकों के पक्ष में 1.945 अरब स्विस फ्रैंक (2.5 अरब डॉलर) देनदारी बनती है.’

उन्होंने कहा कि 2009 में स्विस बैंकों की भारतीय खाताधारकों के प्रति देनदारी 1.965 अरब स्विस फ्रैंक (2.7 अरब डॉलर) तथा 2008 में 2.4 अरब स्विस फ्रैंक (3 अरब डॉलर) की देनदारी थी. अमेरिकी में 2008 में लेहमैन ब्रदर्स के दिवालिया होने के बाद उत्पन्न वित्तीय संकट से स्विटजरलैंड के बैंकों विशेषकर यूबीएस को काफी नुकसान हुआ था. इसके फलस्वरूप बैंकों से बड़े पैमाने पर धन की निकासी की गयी थे.

Advertisement
Advertisement