scorecardresearch
 

हमारी परमाणु संपदा पूरी तरह सुरक्षित: पाकिस्तान

पाकिस्तान ने रविवार को अपने परमाणु संपदा को लेकर जतायी जा रही सुरक्षा चिंताओं को यह कहते हुए खारिज करने का प्रयास किया कि उसके पास ‘सर्वाधिक बेहतर उपाय’ हैं जिनसे उनकी ‘पूर्ण सुरक्षा’ की जा रही है.

Advertisement
X

पाकिस्तान ने रविवार को अपने परमाणु संपदा को लेकर जतायी जा रही सुरक्षा चिंताओं को यह कहते हुए खारिज करने का प्रयास किया कि उसके पास ‘सर्वाधिक बेहतर उपाय’ हैं जिनसे उनकी ‘पूर्ण सुरक्षा’ की जा रही है.

Advertisement

दक्षिण कोरिया में पाकिस्तान के राजदूत शौकत मुक्कदम ने सियोल में संवाददाताओं को बताया, ‘इसे लेकर किसी भी तरह का कोई डर नहीं होना चाहिए. हमारे सभी (परमाणु) प्रतिष्ठान पूरी तरह सुरक्षित हैं.’ उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान के पास सर्वाधिक बेहतर सुविधाएं, बेहतर कमान और नियंत्रण प्रणाली है.

पाकिस्तान में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तथा संरक्षा का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए मुक्कदम ने कहा, ‘किसी भी तरह का कोई डर नहीं होना चाहिए. फुकुशिमा हादसे के बाद हर चीज की पूरी तरह जांच की गयी है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए परमाणु ऊर्जा आवश्यक है क्योंकि उसके पास जीवाश्म ईंधन का विकल्प सीमित मात्रा में हैं और वह ऊर्जा की कमी के संकट का भी सामना कर रहा है.

पाकिस्तानी राजदूत ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि परमाणु ऊर्जा से इस संबंध में मदद मिलेगी.’

Advertisement
Advertisement