केन्या की राजधानी नैरोबी की एक मलिन बस्ती में इंधन आपूर्ति की एक पाइपलाइन के फटने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
इलाके के पुलिस कमाण्डर थामस अतुती ने बताया मृतकों की संख्या 100 से अधिक है.
विस्फोट नैरोबी के लुंगा लुंगा औद्योगिक इलाके में हुआ. स्थानीय निवासी जोसेफ म्वेगो ने बताया, ‘इससे पहले ईधन की पाइपलाइन में रिसाव हुआ और लोग ईंधन एकत्रित करने में जुट गये.’
कई निवासी आग की चपेट में आ गये. आग के आसपास कई झुलसे शव देखे गए.
म्वेगो ने कहा, ‘उसके बाद जोर का धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं.’ दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिये रासायनिक फोम का छिड़काव कर रहे हैं जबकि पुलिस कर्मियों और सैनिकों ने इलाके को घेर लिया है.
रेड क्रास के एक अधिकारी ने बताया, ‘लोग पाइपलाइन से ईंधन लेने की कोशिश कर रहे थे.’ उनके संगठन ने एक टीम मौके पर भेजी है.
2009 में पश्चिमी केन्या में एक टैंकर के पलटने के बाद इसी तरह ईधन बटोरने में लगे 122 लोगों की जलकर मौत हो गयी थी.