दिल्ली सरकार ने निर्दिष्ट दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले 10 हजार से अधिक ऑटो रिक्शाओं के परमिट निरस्त करने का फैसला किया, जिसके बाद कल से ये शहर की सड़कों से गायब हो जाएंगे.
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर में ऑटोरिक्शा के मालिकों को पिछले साल नवंबर में तीन पहिया वाहनों के उचित रिकार्ड रखने के सरकार के प्रयासों के तहत स्मार्ट कार्ड आधारित परमिटों के लिए आवेदन करने को कहा था.
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में स्मार्ट कार्ड आधारित परमिटों के लिए आवेदन की तिथि अनेक बार बढ़ाने के बावजूद करीब 10,491 परमिट धारकों ने इसके लिए अर्जी दाखिल नहीं की, जिसके बाद परिवहन विभाग ने उनके परमिट रद्द करने का फैसला किया है.
सरकार ने ऑटो चालकों के अपराधों समेत उनके डिजिटल रिकार्ड को रखने के लिए स्मार्ट कार्ड आधारित परमिट जारी करने का फैसला किया था. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में फिलहाल करीब 55 हजार ऑटोरिक्शा हैं.