इस साल मार्च के अंत तक देश भर में 2.48 करोड़ से अधिक फर्जी राशन कार्ड नष्ट किये गये. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने लोकसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि 31 मार्च 2012 तक 26 राज्यों और संघशासित क्षेत्रों ने खबर दी कि 2.48 करोड़ फर्जी राशन कार्ड नष्ट किये गये.
उन्होंने बताया कि फर्जी राशन कार्ड का पता लगाकर उन्हें नष्ट करने का अभियान जुलाई 2006 से ही चलाया जा रहा था. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 59.67 लाख फर्जी राशन कार्ड नष्ट किये गये जबकि महाराष्ट्र में 54.07 लाख ऐसे कार्ड नष्ट किये गये.