कश्मीर घाटी में भारी हिमपात के कारण काजीगुंड के पास जवाहर सुरंग में फंसे 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी हिमपात के कारण 2.6 किलोमीटर लंबी सुरंग में करीब 75 वाहनों में फंसे लोगों को सेना और प्रशासन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि बाहर निकाले गए लोगों को यहां से 75 किलोमीटर दूर अनंतनाग जिले के काजीगुंड कस्बे में भेज दिया गया है.
कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाला 294 किलोमीटर लंबा जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग काजीगुंड और जवाहर सुरंग के इलाके में भारी बर्फबारी के कारण कल बंद हो गया था.
सूत्रों ने बताया कि सुरंग के दूसरी ओर बनिहाल और लोअर मुंडा में फंसे वाहनों को भी बाहर निकाल लिया गया है. बचाव अभियान वृहस्तपतिवार दोपहर बाद शुरु हुआ था लेकिन लगातार जारी हिमपात के कारण इसे रोकना पड़ा था. हालांकि शाम को अभियान फिर से शुरु किया गया और रात 11 बजे तक पूरा कर लिया गया.