अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिला स्थित सेप्पा में कामेंग नदी पर बने एक पुल के शनिवार शाम टूटने से कम से 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस अधीक्षक किमे अया ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब शिकार पर जाने की योजना बनाने वाले ग्रामीण शाम करीब साढ़े पांच बजे पुल से नदी पार कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पूरा पुल धराशायी हो गया जिससे उस पर सभी लोग नदी में जा गिरे. उन्होंने बताया कि दो लोग तैरकर किनारे तक पहुंच गए जिससे उनकी जान बच गई लेकिन 50 अन्य लोगों के मारे जाने की आशंका है. अया ने कहा कि नदी की तेज धारा के चलते बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न हो रही है.