scorecardresearch
 

रोजाना 5,000 जाते हैं दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में रोजाना 5,000 से अधिक लोगों का आना-जाना होता है. करीब 4.57 एकड़ में फैले परिसर में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा संयुक्त रजिस्ट्रार की अदालत सहित 40 अदालतें हैं.

Advertisement
X
दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में रोजाना 5,000 से अधिक लोगों का आना-जाना होता है. करीब 4.57 एकड़ में फैले परिसर में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा संयुक्त रजिस्ट्रार की अदालत सहित 40 अदालतें हैं.

Advertisement

न्यायालय परिसार में 700 वकीलों के चैम्बर हैं. सामान्य दिनों में करीब 3,500 वकील न्यायालय आते हैं. बुधवार को जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के कारण वकीलों की संख्या भी बढ़ जाती है. अदालत परिसर के भीतर 10 मध्यस्थता प्रकोष्ठ भी हैं, जहां लोग अदालती प्रक्रिया से बाहर ही अपनी समस्याओं का समाधान तलाशते हैं.

अदालत परिसर में नौ प्रवेश द्वार हैं. लेकिन 25 मई को अदालत परिसर के बाहर हुए विस्फोट के बाद याचिकाकर्ताओं का प्रवेश केवल द्वार संख्या पांच और सात से रहने दिया गया. करीब 600 क्लर्क और न्यायालय के अधिकारियों के अतिरिक्त प्रतिदिन करीब 2,000 याचिकाकर्ता अदालत आते हैं.

Advertisement
Advertisement