टीम अन्ना ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्रों सहित 14 लोकसभा क्षेत्रों में कराए गए जनमत संग्रह में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने जनलोकपाल विधेयक का समर्थन किया है.
टीम अन्ना के मुताबिक, 96.5 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर जन लोकपाल विधेयक का उनके जन प्रतिनिधि ने स्थायी समिति और संसद में समर्थन नहीं किया तो वे अगले चुनाव में उसे वोट नहीं देंगे.
चौदह लोकसभा क्षेत्रों में टीम अन्ना द्वारा कराए गए जनमत संग्रह के नतीजों की घोषणा करते हुए कार्यकर्ता मनीष सिसौदिया ने संवाददाताओं को बताया कि हम जन प्रतिनिधियों से अपील करते हें कि वे भ्रष्टाचार विरोधी प्रभावशाली कानून लाने की जनता की आकांक्षा को पूरा करें. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र राय बरेली में एक लाख लोगों के जनमत संग्रह में 99.5 फीसदी लोगों ने जन लोकपाल विधेयक का समर्थन किया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में प्रस्तावित कानून का 98.3 फीसदी लोगों ने समर्थन किया. भाजपा नेता राजनाथ सिंह के निर्वाचन क्षेत्र गाजियाबाद में 94.4 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर सिंह ने संसद में जन लोकपाल विधेयक का समर्थन नहीं किया तो वे उन्हें दोबारा वोट नहीं देंगे. मुलायम सिंह यादव के क्षेत्र से 91.8 फीसदी लोगों ने जन लोकपाल विधेयक का समर्थन किया तो बसपा सांसद राकेश पांडेय के अंबेडकर नगर से 97 प्रतिशत लोगों ने इसके पक्ष में हामी भरी.
मनीष तिवारी के निर्वाचन क्षेत्र लुधियाना में 95.8 फीसदी लोगों ने कहा कि उनकी इच्छा है कि उनके सांसद जन लोकपाल का समर्थन करें. टीम अन्ना ने दावा किया कि बिहार के छपरा में राजद प्रमुख लालू यादव के निर्वाचन क्षेत्र में 94.3 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर उन्होंने स्थायी समिति और संसद में विधेयक का समर्थन नहीं किया तो वे जनप्रतिनिधि को दोबारा नहीं चुनेंगे.