विधानसभा चुनाव में काले धन के उपयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चल रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में पुलिस निगरानी टीमों ने बीते 24 घंटों के दौरान 80 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी बरामद की है.
गृह विभाग के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि काले धन पर नजर रख रही पुलिस टीम ने शनिवार को बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो जीप से 45 लाख रुपये बरामद किये. गाड़ी में सवार अवधेश कुमार इस संबंध में कोई हिसाब नहीं दे सके.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चेकिंग के दौरान पुलिस निगरानी टीमों ने कुशीनगर में 17 लाख रुपये मऊ में पांच लाख रुपये चंदौली में छह लाख रुपये इलाहाबाद में साढे़ पांच लाख रुपये और संतरविदास नगर में साढे़ चार लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद की है.
प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे है.