दिल्ली की एक अदालत ने झूठी शान के नाम पर हत्या के मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है.
मामले को ‘दुर्लभतम’ करार देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बिमना कंमार ने मोहम्मद सलीम, शाहीन अब्बास, साजिद वसीम, शाहीन जारगम अली और शब्बीर कासिम को मौत की सजा सुनाई.
इन सभी लोगों का ताल्लुक एक शिया मुस्लिम परिवार से है. इस परिवार की लड़की ने सुन्नी समुदाय के सादिक नामक एक शख्स से शादी कर ली थी. इसी वजह से इन लोगों ने सादिक के भाई तारिक की हत्या कर दी थी. अदालत ने इसे झूठी शान के नाम पर हत्या की श्रेणी का अपराध करार दिया.
यह घटना पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके की है. यहां जुलाई, 2008 में तारिक की हत्या की गई थी. अदालत ने परिवार के इन पांच लोगों को तारिक की हत्या का दोषी पाया, जिसके बाद इन्हें मौत की सजा सुनाई गई.