ऑस्ट्रेलिया में मारे गए भारतीय छात्र नितिन गर्ग की हत्या के संबंध में पुलिस ने 15 वर्षीय एक किशोर को गिरफ्तार किया है. नितिन की इस साल जनवरी में हत्या कर दी गई थी.
इस किशोर को विक्टोरिया पुलिस ने आज मेलबर्न के उपनगर याराविले से गिरफ्तार किया. संभावना है कि उस पर हत्या का आरोप लगाया जाएगा.
विक्टोरिया पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि जांचकर्ता इस संबंध में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं और जांच जारी है.
पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा कि आरोपी को संभवत: बाल अदालत में पेश किया जाएगा.
नितिन की दो जनवरी को चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. उस समय वह अपने काम पर जा रहा था.
नितिन को लूटा भी नहीं गया था और उसकी हत्या के स्थल पर उसका सामान भी बिखरा पड़ा था.
होमिसाइड स्क्वाड के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर बर्नी एडवर्डस ने कहा कि हत्या में नस्लवाद का दृष्टिकोण नहीं दिख रहा.
इंस्पेक्टर ने बताया ‘इस स्तर पर हमारी जांच के बाद.. हमें नहीं लगता कि यह नस्लवाद से प्रेरित है.’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बारे में नितिन के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि हत्या जिस हथियार से हुई, वह बरामद नहीं हुआ है और न ही इस बात के संकेत मिले हैं कि इसमें कोई समूह शामिल था.