scorecardresearch
 

चिदम्बरम ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार सम्भाला

पलानीअप्पन चिदम्बरम ने करीब चार सालों के दरम्यान के बाद बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय का कार्यभार फिर सम्भाल लिया. केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंगलवार को किए गए छोटे फेरबदल में चिदम्बरम को गृहमंत्रालय से वित्त मंत्रालय में स्थानांतरित किया गया.

Advertisement
X
पलानीअप्पन चिदम्बरम
पलानीअप्पन चिदम्बरम

पलानीअप्पन चिदम्बरम ने करीब चार सालों के दरम्यान के बाद बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय का कार्यभार फिर सम्भाल लिया. केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंगलवार को किए गए छोटे फेरबदल में चिदम्बरम को गृहमंत्रालय से वित्त मंत्रालय में स्थानांतरित किया गया. उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.

Advertisement

प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए वित्त मंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद जून से यह मंत्रालय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास था. वित्त मंत्री के रूप में चिदम्बरम की यह तीसरी पारी होगी. वह 1996 में संयुक्त मोर्चा सरकार में पहली बार वित्त मंत्री बनाए गए थे. इस कार्यकाल में उन्होंने वित्तमंत्री के रूप में प्रस्तुत किए गए अपने बजट में कर में कटौती की थी और कारोबार जगत को काफी सुविधाएं दी थी. इसे देश का ड्रीम बजट कहा गया था.

इसके बाद 2004 में वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में वित्त मंत्री बनाए गए थे. इस कार्यकाल में 2008 में निवेश बैंक लेहमैन ब्रदर्स के धराशाई होने के बाद दुनिया भर को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा था और चिदम्बरम ने इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को कुशलता के साथ दिशा दी थी.

Advertisement

देश के कारोबार जगत ने सुधारोन्मुख और कारोबार हितैषी चिदम्बरम को वित्त मंत्री बनाए जाने का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि वह विकास में तेजी लाने तथा निवेशकों में भरोसा पैदा करने के लिए कदम उठाएंगे. उन्होंने 2008 में 70 हजार करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफी को कुशलता से अंजाम दिया था, जिसका सरकार को 2009 के चुनाव में पूरा लाभ भी मिला.

Advertisement
Advertisement