जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम पर अपना हमला जारी रखते हुए मंगलवार को कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में वह उतने ही दोषी हैं जितने कि जेल में बंद पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा.
एक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत में स्वामी ने कहा, 'चिदम्बरम भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम के तहत आपराधिक कदाचार के दोषी हैं.' स्वामी ने जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम के तहत आरोपी बनाए जाने के लिए यह जरूरी नहीं कि किसी व्यक्ति ने पैसे लिए हों और चिदम्बरम के खिलाफ उनके पास जो दस्तावेज हैं वे काफी पुख्ता साक्ष्य हैं.
ज्ञात हो कि एक समाचार पत्र में स्वामी द्वारा लिखे गए एक लेख को लेकर सोमवार को नई दिल्ली में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी में कहा गया कि स्वामी ने इस लेख के जरिए दो समुदायों में कटुता फैलाने की कोशिश की.
स्वामी ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बारे में कहा कि उन्होंने यह लेख गत जुलाई में लिखा था और मामला अक्टूबर में दर्ज हुआ है. स्वामी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की घोषणा करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के ऐसे फैसले हैं जिनमें कहा गया कि कानूनी कार्रवाई के जरिए इस स्वतंत्रता को प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी की एक प्रति मिलने पर वह इसके खिलाफ न्यायालय जाएंगे.