scorecardresearch
 

2जी, 3जी आवंटन मामले से जुड़ी टेलीकाम कंपनियां तलब

टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितता मामले की जांच कर रही लोक लेखा समिति (पीएसी) ने कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया, रिलायंस समूह के अनिल अंबानी और टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा के अलावा डीबी इटीसलैट के सीईओ अतुल झांब, एस टेल के शामिक दास और यूनिटेक के प्रबंध निदेशक सिग्वे ब्रेके को तलब किया है.

Advertisement
X

Advertisement

टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितता मामले की जांच कर रही लोक लेखा समिति (पीएसी) ने कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया, रिलायंस समूह के अनिल अंबानी और टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा के अलावा डीबी इटीसलैट के सीईओ अतुल झांब, एस टेल के शामिक दास और यूनिटेक के प्रबंध निदेशक सिग्वे ब्रेके को तलब किया है.

गौरतलब है कि पीएसी चार और पांच अप्रैल को टू जी स्पेक्ट्रम मामले पर बैठक में चर्चा करेगी.

उच्च पदस्थ सू़त्रों ने बताया कि वैष्णवी कारपोरेट कम्यूनिकेशन की प्रमुख नीरा राडिया और टाटा सन्स के अध्यक्ष रतन टाटा को पांच अप्रैल को 11 बजे और तीन बजे उपस्थित होने को कहा गया है, जहां उनसे टू जी और 3जी आवंटन के संदर्भ में हाल के घटनाक्रम पर मौखिक साक्ष्य पेश करने को कहा जायेगा.

पांच अप्रैल को चार कपंनियों स्वान टेलीकाम, रिलायंस (अनिल अंबानी), एयरटेल और यूनीटेक के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने को कहा गया है. डीबी इटीसलैट के सीईओ अतुल झांब, एस टेल के शामिक दास और यूनिटेक के प्रबंध निदेशक सिग्वे ब्रेके को भी पांच अप्रैल को 11 बजे के बाद उपस्थित होने को कहा गया है.

Advertisement

इस विषय पर पीएसी के पूछताछ से जुड़े कार्यक्रम पांच अप्रैल को 11 बजे के बाद संसद पुस्तकालय की ईमारत में होंगे. पीएसी के निर्णय पर प्रतिक्रिया में टाटा और अंबानी ने कल कहा कि उन्हें पीएसी के समक्ष उपस्थित होने पर खुशी होगी.

टाटा सन्स के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा था, ‘टेलीकाम क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर टाटा ने चार अप्रैल को पीएसी के समक्ष उपस्थित होने की इच्छा जतायी है.’ इसी प्रकार के बयान में रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के प्रवक्ता ने कहा था, ‘अनिल अंबानी ने पीएसी के समक्ष उपस्थित होने का स्वागत किया है.’ इस विषय में पूछे जाने पर राडिया की पीआर कंपनी वैष्णवी ने कहा था कि राडिया समिति के समक्ष उपस्थित होंगी.

गौरतलब है कि पूर्व में आउटलुक और ओपेन मैगजिन के संपादकों से उनकी पत्रिका में प्रकाशिक रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की गई थी जो राडिया के टेलीफोन बातचीत के टेप से संबंधित थी.

पीएसी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और समिति के सदस्यों ने आउटलुक के संपादक विनोद मेहता और ओपेन मैगजिन के संपादक मनु जोसेफ के जवाब पर संतुष्टि जतायी थी.

राडिया से कुछ पत्रकारों एवं महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत के टेप में टेलीकाम मंत्रालय और यूपीए दो के दौरान सरकार के गठन को लेकर चर्चा होने की रिपोर्ट है. ऐसे ही टेप में राडिया और टाटा के बीच बातचीत की बात का भी खुलासा हुआ है.

Advertisement

स्वान टेलीकाम के प्रमुख शाहिद उस्मान बलवा पहले ही टू जी स्पेक्ट्रम मामले में पहले ही हिरासत में है.

Advertisement
Advertisement