जम्मू में पीडीपी के कार्यकर्ताओं की रैली पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस रैली में पीडीपी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. दरअसल ये सरकार से नेशनल कांफ्रेंस कार्यकर्ता मोहम्मद युसुफ शाह की मौत की जांच की मांग कर रहे थे.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हिरासत में हुई मौत के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर गई थी तथा पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक ‘लंबी लड़ाई ’ की चेतावनी दी थी. विपक्षी पार्टी नेकां कार्यकर्ता सैयद मोहम्मद यूसुफ के हत्यारों का पता लगाने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की मांग कर रही है.
गौरतलब है कि अपराध शाखा को सौंपने के बाद यूसुफ की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. रहस्मय परिस्थितियों में हुई यूसुफ की मौत ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया. इसे लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे की मांग की जा रही है जिसे उमर ने खारिज कर दिया.