जम्मू कश्मीर के सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (NC) ने राज्य सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के अपुष्ट आरोप लगाने को लेकर विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की कड़ी आलोचना की और उसे शांति भंग करने वाला करार दिया.
नेशनल कांफ्रेंस नेता देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू में कहा, ‘पीडीपी नेता शांति भंग करने वाले हैं. वे महज मामूली राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करते हैं और अपने कृत्यों के प्रभावों के बारे में तनिक भी नहीं सोचते.’ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार राणा ने कहा, ‘यह दुख की बात है कि राजनीति से उपर उठकर राज्य की शांति एवं स्थायित्व के लिए काम करने के बजाय पीडीपी राज्य सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के ऐसे आरोप लगाती है जो अपुष्ट और बेबुनियाद हैं.