scorecardresearch
 

सर्वदलीय बैठक में भाग ले पीडीपी: कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री द्वारा बुलाए गए सर्वदलीय बैठक में पीडीपी के भाग लेने से मना करने के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस ने रविवार को घाटी की सभी प्रमुख पार्टियों से वहां स्थिति को सामान्य करने में सहयोग करने की अपील की.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री द्वारा बुलाए गए सर्वदलीय बैठक में पीडीपी के भाग लेने से मना करने के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस ने रविवार को घाटी की सभी प्रमुख पार्टियों से वहां स्थिति को सामान्य करने में सहयोग करने की अपील की.

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री वहां सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए पीडीपी से अपील कर चुके हैं. कांग्रेस का मानना है कि घाटी में मुख्यधारा की सभी पार्टियों को स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए और स्थिति सामान्य करने के लिए एकसाथ आना चाहिए.’’ बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अपील को पीडीपी की महबूबा मुफ्ती द्वारा ठुकरा दिए जाने के बाद अहमद का बयान आया है.

अहमद ने कहा, ‘‘घाटी में स्थिति सामान्य करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को योगदान देना चाहिए.’’ कांग्रेस के वरीय नेता दिग्विजय सिंह ने भी महबूबा से अपील की है कि घाटी के हितों को देखते हुए वह अपने रुख पर विचार करें और सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लें.{mospagebreak}मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘यह हर किसी के हित में है कि कश्मीर घाटी में शांति लौटे और हमें राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. मैं पीडीपी से अपील करता हूं खासकर मुफ्ती साहब और महबूबा से कि वे अपने निर्णय पर फिर से विचार करें और घाटी में शांति लौटाने के लिए बैठक में हिस्सा लें.’’

Advertisement
Advertisement