जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दल पीडीपी ने कहा है कि वह प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 19 जनवरी को उमर सरकार के खिलाफ ‘शांतिपूर्ण’ प्रदर्शन करेगी.
पीडीपी के मुताबिक, इसका उद्देश्य प्रदेश में ‘आम लोगों के सामने आ रही समस्याओं को उजागर करना’ होगा. इस बारे में पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में फैसला किया गया.
वहीं जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने जम्मू और कश्मीर संभागों के लिए पृथक मुख्यमंत्री और विधानसभा का पक्ष लिया. पार्टी के मुताबिक लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया जाना चाहिए, जिससे यहां की परेशानियों का अंत हो सके.