scorecardresearch
 

PEON से लेकर PMO तक में घूसखोरी: रामदेव

9 अगस्‍त को अपने आंदोलन शुरू करने से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में PEON से लेकर PMO तक में घूसखोरी मौजूद है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

9 अगस्‍त को अपने आंदोलन शुरू करने से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में PEON से लेकर PMO तक में घूसखोरी मौजूद है.

Advertisement

अपने आंदोलन के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे आंदोलन के साथ पूरा देश खड़ा है. बाबा रामदेव ने कहा कि देश की केवल तीन संस्‍थाएं ठीक से काम करने लगे तो देश से समूल भ्रष्‍टाचार समाप्‍त हो जाएगा. CAG, CVC और CBI सरकार के अंदर काम करती हैं और अगर ये तीन संस्‍‍थाएं अपना काम करने लगे तो देश से भ्रष्‍टाचार खत्‍म हो जाएगा.

पत्रकारों ने जब बाबा रामदेव से सवाल पूछा कि क्‍या आपका भी राजनीतिक एजेंडा है तो उन्‍होंने कहा‍ कि हमारा कोई भी राजनीतिक एजेंडा नहीं है. हालांकि योगगुरु ने अन्‍ना के राजनीतिक निर्णय पर कोई भी टिप्‍पणी करने से इंकार किया.

रामदेव ने सीधे-सीधे केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा‍ कि सीवीसी की नियुक्ति में धांधली होती है तो सीबीआई स्‍वतंत्र रूप से काम नहीं कर पाती.
रामदेव ने कहा कि सरकार से हमारी मुख्‍य तीन मांगें हैं:
पहली मांग: देश में एक सख्‍त और मजबूत लोकपाल लाए जिससे भ्रष्‍टाचार को मिटाया जाए और भ्रष्‍टाचारियों पर सख्‍त कार्रवाई हो.
दूसरी मांग: विदेश के बैंकों में रखा काला धन वापस लाए और देश के विकास कार्यो और गरीबी हटाने में इसका उपयोग किया जाए.
तीसरी मांग: अब तक सरकार के लिए काम करती रही सीबीआई को एक स्‍वतंत्र एजेंसी बनाया जाए.

Advertisement

रामदेव ने आगे कहा कि पूरे देश में जल, जंगल और जमीन की खुली लूट चल रही है जिस फौरन बंद किया जाए. अन्‍ना ने एफडीआई का विरोध करते कहा कि सरकार एफडीआई को लाना चाहती है जिसमें 80 फीसदी काला धन लगा हुआ है.

Advertisement
Advertisement