scorecardresearch
 

भूटान में मिले मनमोहन और गिलानी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के बीच पिछले नौ महीने के अंतराल में गुरुवार को पहली बार मुलाकात हुई, जिसमें समझा जाता है कि भारत ने मुंबई हमलों के सरगनाओं को सजा देने में पाकिस्तान की निष्क्रियता पर गहरी मायूसी जताई.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के बीच पिछले नौ महीने के अंतराल में गुरुवार को पहली बार मुलाकात हुई, जिसमें समझा जाता है कि भारत ने मुंबई हमलों के सरगनाओं को सजा देने में पाकिस्तान की निष्क्रियता पर गहरी मायूसी जताई.

Advertisement

मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी की दक्षेस देशों के 16वें शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात हुई. दोनों के बीच पिछले साल जुलाई में शर्म-अल-शेख में हुई विवादास्पद मुलाकात के बाद यह पहली मुलाकात थी. अपने निर्धारित समय से लगभग 40 मिनट देर से शुरू हुई इस बैठक के पहले मनमोहन और गिलानी ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया.

गुरुवार की बैठक के पहले मनमोहन और गिलानी ने सम्मेलन के शुरूआती दिन, बुधवार को एक-दूसरे से दो बार हाथ मिलाया था. दोनों नेता अन्य नेताओं के आग्रह पर एक-दूसरे के साथ-साथ कुछ दूर चले भी. गुरुवार की बैठक के दौरान माना जा रहा है कि मनमोहन ने मुंबई हमलों के षडयंत्रकर्ताओं के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई संबंधी भारत की जोरदार मांग गिलानी तक पहुंचाई.

भारत ने मुंबई हमलों के बाद से वार्ता की बहाली को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से जोड़ते हुए समग्र वार्ता रोक दी थी. सूत्रों के अनुसार समझा जा रहा है कि मनमोहन ने वार्ता के दौरान मुंबई हमलों के संबंध में पाकिस्तान में हो रही जांच और मुकदमे के संबंध में ताजा जानकारी की भी मांग की. भारत के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव निरुपमा राव शामिल हैं. {mospagebreak}

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और विदेश सचिव सलमान बशीर के अलावा कई अन्य को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है. शर्म-अल-शेख में 16 जुलाई, 2009 को हुई दोनों प्रधानमंत्रियों के बाद की इस पहली द्विपक्षीय मुलाकात पर सभी की नजरें लगी हुई थीं. पिछली बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य ने भारत में एक विवाद पैदा कर दिया था क्योंकि इसमें बलूचिस्तान में ‘खतरे’ का संदर्भ था.

पाकिस्तान बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में भारत की भूमिका का आरोप लगाता है. वक्तव्य समग्र वार्ता को पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से अलग करने वाला भी प्रतीत होता था. भारत ने मुंबई हमलों के बाद से समग्र वार्ता प्रक्रिया रोक दी है. माना जा रहा है कि भारतीय पक्ष ने अपना पूरा ध्यान सीमा पार आतंकवाद की ‘मुख्य’ चिंता पर दिया और इस ओर पाकिस्तान द्वारा पर्याप्त कार्रवाई न किए जाने पर अपनी अप्रसन्नता भी जाहिर की.

समझा जा रहा है कि मनमोहन ने बैठक के दौरान इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि पाकिस्तानी धरती से उपज रहे आतंकवाद को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान ठोस कदम नहीं उठा रहा, जो ठोस वार्ता की बहाली के लिए वातावरण पैदा करने की जरूरत है. पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के संबंध में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मनमोहन मुंबई हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुले तौर पर घूमने को लेकर सार्वजनिक रूप से अप्रसन्नता जाहिर कर चुके हैं.

Advertisement

समझा जा रहा है कि मनमोहन ने गिलानी के समक्ष सईद का मुद्दा भी उठाया. दोनों नेताओं की इस महीने की शुरूआत में वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के इतर दो बार संक्षिप्त मुलाकात हुई थी. दोनों ही मौकों पर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और एक-दूसरे को देख कर मुस्कराए.

Advertisement
Advertisement