आज देश का 66वां स्वतंत्रता दिवस है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पढ़ें प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश.
33. NDSA की स्थापना का प्रस्तावः पीएम.
32. पीएम ने कहा, लोकसेवकों के काम में पारदर्शिता और जवाबदेही बढाने तथा उसमें भ्रष्टाचार कम करने की कोशिशें हम जारी रखेंगे लेकिन हम ये भी ध्यान रखेंगे कि इससे राष्ट्रहित में फैसले लेने वाले अधिकारियों के मनोबल को बेबुनियाद शिकायतों और गैर जरूरी अदालती कार्रवाइयों से नुकसान न पहुंचे.
31. पीएम ने कहा, अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम.
30. पीएम ने उम्मीद जताई कि 5 साल में हर घर में बिजली पहुंचेगी.
29. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि लोकसभा में पारित लोकपाल विधेयक को राज्यसभा से भी पारित कराने में सभी राजनीतिक दल मदद करेंगे.
28. पीएम ने कहा, हाथ से मैला उठाने वालों के लिए बनेगा कूड़ा कानून.
27. पीएम ने कहा, मंगल अभियान को मंजूरी.
26. रोजगार के लिए ट्रेनिंग की योजना, 8 करोड़ लोगों को होगा इस स्कीम का फायदाः पीएम.
25. मनमोहन सिंह ने कहा, विदेशी निवेश पर फैसला लेना होगा.
24. असम जैसी हाल की हिंसक घटनाओं की वजहों को सरकार समझने की पूरी कोशिश करेगी और राज्य सरकारों से मिलकर ये प्रयास करेगी कि इस तरह के हादसे दोबारा न होने पायें: मनमोहन सिंह.
23. हमारी सेना और सैनिक बल हर प्रकार की चुनौती का सामना करने को तैयार हैः पीएम.
22. करीब हर गांव तक देश में बिजली पहुंचीः पीएम.
21. पीएम ने कहा, राजीव आवास ऋण योजना की शुरुआत करेंगे.
20. नरेगा की मजदूरी सीधी बैंक खातों में जाएगीः पीएम.
19. उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देकर ही हम रोजगार पैदा कर सकते हैं: मनमोहन सिंह
18. नरेगा से काफी रोजगार मिलेः मनमोहन सिंह.
17. NRHM योजना काफी सफलः मनमोहन सिंह.
16. पीएम ने कहा, 6.5 फीसदी से बेहतर होगी देश की जीडीपी.
15. बच्चों में कुपोषण देश के लिए बड़ी चुनौती हैः पीएम.
14. मनमोहन सिंह ने कहा, अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है.
13. पीएम ने कहा, हम अपने किसान भाइयों की जितनी तारीफ करें वो कम है.
12. पीएम ने कहा, हमारा लक्ष्य घर-घर तक बिजली पहुंचाना है.
11. पीएम ने कहा, बहुत से मुद्दों पर आम राजनीतिक सहमति नहीं होने के कारण हम तेज आर्थिक विकास के लिए देश में अनुकूल वातावरण नहीं बना पा रहे हैं.
10. देश के अंदर कई ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, जो हमारे आर्थिक विकास में बाधा पहुंचा रही हैं: मनमोहन
9. पीएम ने कहा, आर्थिक विकास को देश की सुरक्षा की तरह देखना चाहिए.
8. पीएम ने कहा, खराब मानसून की वजह से महंगाई बढ़ी.
7. पीएम ने कहा, 65 सालों में देश ने बहुत कुछ हासिल किया.
6. पीएम ने कहा, देश पर मंदी का असर पड़ा.
5. प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
4. लाल किले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तिरंगा फहराया.
3. लाल किला पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
2. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
1. देश आज 66वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.