प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच होने वाली औपचारिक वार्ता की पूर्व संध्या पर रविवार रात दोनों नेताओं की एक बैठक हुई. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने इस बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया और इन संबंधों को सामरिक भागीदारी की ऊंचाई तक ले जाने के रास्ते की तलाश की.
सिंह और ओबामा की यह सीधी बैठक प्रधानमंत्री द्वारा ओबामा और अमेरिका की प्रथम महिला के सम्मान में रविवार रात अपने निवास सात रेसकोर्स रोड पर आयोजित निजी भोज से पहले करीब 25 मिनट तक चली.
इस बीच, ओबामा डिनर के लिए 7 रेस कोर्स पहुंचें. डिनर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी सहित सभी केबिनेट मंत्री भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री के रात्रिभोज में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी. इनमें मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी, उनके पति जावेद अख्तर, अभिनेत्री आमिर खान, मशहूर संगीतकार एआर रहमान शामिल हैं. इसके अलावा शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी रात्रिभोज में शामिल होंगे.