न्यूजवीक मैग्जीन की एक सूची में मनमोहन सिंह को उन 10 नेताओं की सूची में शामिल किया गया है जिन्होंने खुद के लिए इज्जत बटोरी है और जिन्हें दूसरे नेता भी प्यार करते हैं. वैसे दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ देशों में भारत को 78वां स्थान दिया गया है.
पिछले सात साल से सत्ता पर काबिज सिंह ने 21वीं सदी में भारत को उभरती ताकत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
‘नेता जिन्हें दूसरे नेता करते हैं प्यार’ नाम की इस सूची में मैग्जीन ने अर्थशास्त्री से राजनीतिज्ञ बने सिंह के बारे में लिखा है कि उन्होंने एक स्थिर समाजवाद को वैश्विक अर्थव्यवस्था में जबर्दस्त उड़ान दी है.
अपने आलेख में मैग्जीन ने कहा कि सिंह का विनम्र व्यक्तिगत तरीका दूसरे विश्व नेताओं को भी प्रेरित करता है जो उनके आडंबरहीन, नम्र और भ्रष्टाचार मुक्त होने की प्रशंसा करते हैं.
आलेख में अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा आयोग के पूर्व महानिदेशक और मिस्र में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मोहम्मद अलबरदई के हवाले से लिखा कि राजनेता को कैसा होना चाहिए मृदुभाषी सिंह इसके उदाहरण हैं.
सूची में सिंह के अलावा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, फ्रेंच राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी, चीनी प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा और सउदी अरब के राजा अब्दुल्ला बिल अब्देल अजीज अल सउद का नाम भी शामिल है.
हालांकि दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची में भारत को 78वां स्थान प्राप्त हुआ है और 100 में से 55 . 70 अंक मिले हैं. इसके अलावा भारत को ‘पतंग उड़ाने के लिए सबसे बेहतरीन जगह’ का दर्जा दिया गया है.
मैग्जीन का कहना है कि भारत में छत से पतंग उड़ाना हर दिन की जिदंगी का हिस्सा है. हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर 36 देशों से करीब 10 लाख पतंग के शौकिन यहां पहुंचते हैं.