उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कई अन्य विशिष्ट हस्तियों ने सत्य साईं बाबा के निधन पर शोक जताया और उन्हें एक ऐसा आध्यात्मिक नेता बताया, जिन्होंने लाखों लोगों को एक नैतिक और सार्थक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया.
इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा द्वारा स्थापित विभिन्न संस्थानों द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की. अंसारी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘बाबा के शब्दों और कार्यों ने भक्तों के दिलों में प्रेम का दीपक जलाया. मानवता की सेवा, भगवान की सेवा का उनका संदेश तथा क्षुद्रता को नष्ट करने का उनका आह्वान शाश्वत सत्य है.’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि परीक्षा की इस घड़ी में प्रेम का उनका यह संदेश प्रेरणा पुंज होना चाहिए.
86 वर्षीय बाबा के आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में स्वर्ग सिधारने पर ‘‘गहरा शोक’’ व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वे एक ऐसे आध्यात्मिक नेता थे, जिन्होंने लाखों लोगों को अपने-अपने धर्म का पालन करते हुए नैतिक और सार्थक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया.
मनमोहन सिंह ने कहा कि उच्च मानवीय मूल्यों के उपदेशक श्री सत्य साईं बाबा पांच दशकों से भी अधिक समय से एक प्रेरक व्यक्तित्व बने हुए थे. विभिन्न संस्थानों की स्थापना के जरिए उन्होंने खुद को जनता की सेवा में समर्पित किया. इन संस्थानों ने मानवीय मूल्यों, शिक्षा तथा जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया.