scorecardresearch
 

सोनिया गांधी ने रिलॉन्च किया 'आधार' कार्ड

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री पी चिदंबरम शनिवार को विशिष्ट पहचान प्रमाण संख्या ‘आधार’ की दूसरी वषर्गांठ पर दूदू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री पी चिदंबरम शनिवार को विशिष्ट पहचान प्रमाण संख्या ‘आधार’ की दूसरी वषर्गांठ पर दूदू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे. इस कार्यक्रम में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21करोड़वां आधार कार्ड बांटा.

Advertisement

सोनिया ने कहा, 'आधार कार्ड हर आदमी का अधिकार है, इस कार्ड से आम आदमी का जीवन बदलेगा.' वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'आधार कार्ड यूपीए सरकार की अहम योजना है. आधार कार्ड से भ्रष्टाचार में कमी आएगी.'

ये दोनों लोग विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंध के बीच पहुंचे. यह पहला मौका है, जब मनमोहन और सोनिया गांधी एक साथ कुछ घंटों के लिए राजस्थान की यात्रा पर जयपुर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी विशेष हेलीकॉप्टर से दूदू के लिए रवाना हो गये.

हवाई अड्डे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष की अगवानी की. यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दूदू कस्बे में ‘आधार’ की दूसरी वषर्गांठ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कई लोगों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया.

Advertisement

यह कार्यक्रम जहां आयोजित किया गया, वह केंद्रीय राज्यमंत्री सचिन पायलट का लोकसभा क्षेत्र और राजस्थान के खादी एवं गा्रमाद्योग राज्य मंत्री बाबू लाल नागर का विधान सभा क्षेत्र भी है.

Advertisement
Advertisement