scorecardresearch
 

खांडू के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहेंगे मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम अरुणाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिये शुक्रवार को ईटानगर रवाना हो गये.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम अरुणाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिये शुक्रवार को ईटानगर रवाना हो गये. खांडू की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गयी.

दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के साथ ही प्रधानमंत्री उनके परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.

सिंह और चिदंबरम की राज्यपाल जे. जे. सिंह, राज्य कैबिनेट के मंत्रियों और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात होने की संभावना है.

खांडू तथा चार अन्य की तवांग जिले में शनिवार रात हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement