scorecardresearch
 

केंद्र का आंध्र के किसानों को 400 करोड़ का राहत पैकेज

केंद्र ने भारी वर्षा से प्रभावित आंध्र प्रदेश के किसानों को 400 करोड़ रुपये के त्वरित राहत पैकेज की घोषणा की.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्र ने भारी वर्षा से प्रभावित आंध्र प्रदेश के किसानों को 400 करोड़ रुपये के त्वरित राहत पैकेज की घोषणा की.

राज्य के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिला और हाल में आये चक्रवात (तूफान) और बारिश से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी.

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने तत्काल राहत के रूप में 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है, साथ ही प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि केंद्रीय दल की रिपोर्ट के आधार पर और अतिरिक्त राहत दी जा सकती हैं.’ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने भी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री से भेंट की थी और किसानों की स्थिति से उन्हें अवगत कराया था.

केन्द्र के इस कदम को तेदेपा नेता एन चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले जगमोहन रेड्डी के अनशन से उत्पन्न राज्य की राजनीतिक हालत से निपटने के रुप में भी देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement