scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री की बाबा रामदेव से अनशन नहीं करने की अपील

कालाधन के मुद्दे पर 4 जून से अनशन पर नहीं जाने का योग गुरू बाबा रामदेव से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार के समाधान के लिए ‘व्यावहारिक उपाय’ खोजा जाएगा.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

कालाधन के मुद्दे पर 4 जून से अनशन पर नहीं जाने का योग गुरू बाबा रामदेव से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार के समाधान के लिए ‘व्यावहारिक उपाय’ खोजा जाएगा.

Advertisement

राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के बाद बाबा रामदेव के अनशन के संबंध में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में सिंह ने कहा, ‘यह व्यक्गित मुद्दा नहीं है. हम सभी रामदेव की इस बात से सहमत हैं कि भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है और अपने पूरे संसाधनों से हम इससे निपटने को प्रतिबद्ध हैं.’ इससे पहले प्रधानमंत्री ने रामदेव को लिखे पत्र में शासन में सुधार लाने के उनके सुझावों का स्वागत किया था.

भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन पर विस्तृत कवरेज

उन्होंने बाबा को आश्वासन दिया कि समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सरकार एक खुशहाल भारत निर्मित करने को तत्पर है.

सिंह ने उन्हें बताया कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और उनके वरिष्ठ अधिकारी उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर उनसे विचार विमर्श जारी रखेंगे.

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में उम्मीद जताई कि इन सब बातों को देखते हुए अब आप आमरण अनशन के अपने निर्णय को बदलेंगे. उन्होंने कहा, हम बाबा रामदेव के साथ मिल कर समस्या का व्यवहारिक समाधान खोजेंगे. सवाल यह है कि इस संबंध में क्या संभावित रास्ता है और क्या व्यावहारिकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement