महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही और अब सरकार के अंदर ही महंगाई पर महाभारत मच गई है. कांग्रेस और एनसीपी के बीच तलवारें खिंच गई है.
दरअसल, कृषि मंत्री और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार बेहद नाराज हैं. नाराजगी कांग्रेस से है और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से है. मंगलवार को पीएम की बैठक में पवार और गृह मंत्री पी चिदंबरम के बीच झड़प हो गई थी. चीनी के निर्यात के सवाल पर दोनों मंत्री भिड़ पड़े थे.
शरद पवार खार खाए बैठे थे, तभी कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी का बयान आ गया. यूपी दौरे पर निकले राहुल गांधी ने एक छात्र के सवाल के जवाब में कह दिया था कि गठबंधन सरकार की मजबूरी के चलते महंगाई पर काबू करना मुश्किल हो रहा है.
राहुल का इशारा साफ था. इसे एनसीपी समझ भी गई. नाराज कृषि मंत्री शरद पवार बुधवार को दफ्तर भी नहीं गए. पार्टी नेताओं को बुलाया और रणनीति बनाते रहे. इसके बाद एनसीपी महासचिव तारिक अनवर सामने आए और मीडिया के सामने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली.
बढती महंगाई से केन्द्र सरकार के भी होश उडे हुए है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी माथापच्ची में लगे हुए है. वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी को सुबह-सुबह उन्होंने चर्चा के लिए बुलाया. बाद में प्रणव मुखर्जी ने औद्योगिक विकास आंकड़े में हुई गिरावट पर कहा कि महंगाई वास्तव में बढ़ी है, लेकिन अभी वे किसी नतीजे पर पहुंचना नहीं चाहते.