scorecardresearch
 

आतंकवाद से एकजुट होकर निपटना होगाः मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के अभिशाप से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों और भारतीय जनता को एकजुट होना होगा. प्रधानमंत्री ने यह बात दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर के बाहर बम विस्फोट के बाद कही.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के अभिशाप से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों और भारतीय जनता को एकजुट होना होगा. प्रधानमंत्री ने यह बात दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर के बाहर बम विस्फोट के बाद कही.

Advertisement

दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नम्बर पांच के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 45 घायल हो गए.

प्रधानमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेरी सहानुभूति इस विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायल होने वालों के साथ है.

उन्होंने कहा कि यह कायराना कृत्य है. हम इससे निपटेंगे. हम कभी भी आतंकवादियों के दबाव के समक्ष नहीं झुकेंगे. यह लम्बी लड़ाई है.

उन्होंने कहा कि वह अपनी बांग्लादेश की यात्रा बीच में समाप्त नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आज शाम को स्वदेश रवाना होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement