प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में शामिल करना चाहिए या नहीं. ये बड़ा पेंच फंसा है सरकार और सिविल सोसाइटी के बीच. प्रधानमंत्री यूपीए की सहयोगियों पार्टियों से मिलने वाले हैं उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में लोकपाल का मुद्दा उठ सकता है.
लोकपाल बिल कैसा हो? सिविल सोसाइटी के साथ बैठकों में समझौता हो नहीं पा रहा. ऐसे में सरकार अब अपने साथियों का मन टटोलना चाहती है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक करने वाले हैं.
कहने को तो इस बैठक में सरकार में भागीदारी पर बात होगी लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें खासतौर पर लोकपाल के दायरे में पीएम को शामिल करने का मुद्दा उठेगा.
जब से लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री को शामिल करने का मुद्दा उठा है सहयोगियों के सुर एक जैसे नहीं हैं. कांग्रेस और एनसीपी इसका विरोध कर रही है जबकि डीएमके सिविल सोसाइटी की मांग के साथ है.
लोकपाल बिल का ड्राफ तैयार होने के बाद इस मुद्दे पर सरकार जुलाई में सर्वदलीय बैठक भी बुलाने वाली है.