scorecardresearch
 

लोकपाल पर यूपीए के सहयोगी दलों की बैठक

प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में शामिल करना चाहिए या नहीं. ये बड़ा पेंच फंसा है सरकार और सिविल सोसाइटी के बीच. प्रधानमंत्री यूपीए की सहयोगियों पार्टियों से मिलने वाले हैं उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में लोकपाल का मुद्दा उठ सकता है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में शामिल करना चाहिए या नहीं. ये बड़ा पेंच फंसा है सरकार और सिविल सोसाइटी के बीच. प्रधानमंत्री यूपीए की सहयोगियों पार्टियों से मिलने वाले हैं उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में लोकपाल का मुद्दा उठ सकता है.

Advertisement

लोकपाल बिल कैसा हो? सिविल सोसाइटी के साथ बैठकों में समझौता हो नहीं पा रहा. ऐसे में सरकार अब अपने साथियों का मन टटोलना चाहती है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक करने वाले हैं.

कहने को तो इस बैठक में सरकार में भागीदारी पर बात होगी लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें खासतौर पर लोकपाल के दायरे में पीएम को शामिल करने का मुद्दा उठेगा.

जब से लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री को शामिल करने का मुद्दा उठा है सहयोगियों के सुर एक जैसे नहीं हैं. कांग्रेस और एनसीपी इसका विरोध कर रही है जबकि डीएमके सिविल सोसाइटी की मांग के साथ है.

लोकपाल बिल का ड्राफ तैयार होने के बाद इस मुद्दे पर सरकार जुलाई में सर्वदलीय बैठक भी बुलाने वाली है.

Advertisement
Advertisement