घोटालों को लेकर सरकार के भीतर मतभेदों के विपक्ष के आरोपों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समर्थन में आते हुए कहा कि वह सौम्यता, शुचिता और ईमानदारी की मिसाल हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर व्यक्तिगत प्रहार करने के लिए भाजपा को आडे हाथ लेते हुए सोनिया ने कहा, ‘इस संदर्भ में मैं हमारे प्रधानमंत्री के बारे में कुछ कहना चाहती हूं. वह ईमानदारी, शुचिता और सौम्यता के प्रतीक हैं. भाजपा का उन पर व्यक्तिगत प्रहार निन्दनीय है.’
उन्होंने कांग्रेस के 83वें महाधिवेशन में लगभग 1500 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप सबकी ओर से मैं उनके बुद्धिमत्तापूर्ण नेतृत्व और बडे बडे तूफानों के बीच भी संयम बनाये रखने तथा देश की खुशहाली और प्रगति के कार्य को समर्पण से करने के लिए उन्हें बधाई देती हूं. पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खडी है.’
महाधिवेशन में केन्द्र सरकार के मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं.