प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यूपीए के नेताओं पर भरोसा नहीं. ये सनसनीखेज दावा विकिलीक्स ने बीजेपी नेता जसवंत सिंह के हवाले से किया है.
विकिलीक्स के मुताबिक मनमोहन सिंह को जब किसी जरूरी मुद्दे पर सलाह की जरूरत होती है तो वो पी चिंदबरम और कुछ वैज्ञानिकों के अलावा यूपीए के किसी और नेता पर भरोसा नहीं कर पाते. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये राज बीजेपी नेता जसवंत सिंह के साथ साझा किया था.
विकिलीक्स के मुताबिक 24 अक्टूबर 2005 को दिल्ली के अमेरिकी एम्बैसी से भेजे गए केबुल में इसका जिक्र है. खबरों के मुताबिक जसवंत सिंह ने अमेरिका के राजनीतिक मामलों के अंडरसेक्रेटरी निकोलस बर्न्स से प्रधानमंत्री की इस मजबूरी की चर्चा की थी.
यूपीए कार्यकाल के दौरान जसवंत ने निकोलस के साथ बातचीत में ये भी कहा था कि अमेरिका के साथ रिश्ते बेहतर करने की क्षमता यूपीए के पास नहीं है और अमेरिका को इस मामले में किसी खास तरक्की की उम्मीद नहीं करनी चाहिए और इसके लिए एनडीए की सरकार के सत्ता में आने का इंतजार करना चाहिए.