scorecardresearch
 

भारत के मूल मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता बरते चीन :मनमोहन

कश्मीर के लोगों को नत्थी किए वीजा देने के मुद्दे पर उठे विवाद के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से मुलाकात की.

Advertisement
X

Advertisement

कश्मीर के लोगों को नत्थी किए वीजा देने के मुद्दे पर उठे विवाद के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से मुलाकात की.

दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात में प्रधानमंत्री ने चीन से कहा कि वह भारत के ‘मूल मुद्दों’ के प्रति संवेदनशीलता बरते. दोनों पक्ष ‘पेचीदा’ समस्याओं के समाधान के लिए साथ में काम करने के प्रति सहमत भी हुए.

इसी दौरान दोनों नेता इस बात पर भी सहमत हुए कि दोनों देशों के पास दुनिया में अपने-अपने विकास की अपार संभावनाएं हैं और दोनों को आपस में सहयोग से और मिल कर काम करना चाहिए.

इस परिप्रेक्ष्य में वेन इस साल के अंत में, संभवत: दिसंबर में ही, भारत की यात्रा पर आएंगे. बैठक के दौरान उठे इस कदम का मनमोहन ने तत्काल स्वागत किया.

Advertisement

लगभग 45 मिनट की बैठक में यह भी फैसला हुआ कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि अगले महीने के अंत में मुलाकात करके कई ‘पेचीदा’ मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे, जिसमें सीमा संबंधी मुद्दा भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement