कश्मीर के लोगों को नत्थी किए वीजा देने के मुद्दे पर उठे विवाद के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से मुलाकात की.
दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात में प्रधानमंत्री ने चीन से कहा कि वह भारत के ‘मूल मुद्दों’ के प्रति संवेदनशीलता बरते. दोनों पक्ष ‘पेचीदा’ समस्याओं के समाधान के लिए साथ में काम करने के प्रति सहमत भी हुए.
इसी दौरान दोनों नेता इस बात पर भी सहमत हुए कि दोनों देशों के पास दुनिया में अपने-अपने विकास की अपार संभावनाएं हैं और दोनों को आपस में सहयोग से और मिल कर काम करना चाहिए.
इस परिप्रेक्ष्य में वेन इस साल के अंत में, संभवत: दिसंबर में ही, भारत की यात्रा पर आएंगे. बैठक के दौरान उठे इस कदम का मनमोहन ने तत्काल स्वागत किया.
लगभग 45 मिनट की बैठक में यह भी फैसला हुआ कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि अगले महीने के अंत में मुलाकात करके कई ‘पेचीदा’ मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे, जिसमें सीमा संबंधी मुद्दा भी शामिल है.