scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री को अपनी टीम में केवल साफ छवि के लोग रखने चाहिए: हजारे

केंद्रीय मंत्रियों के नाम 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि उनके मंत्रिमंडल सहयोगी ईमानदार और बेदाग चरित्र वाले हों.

Advertisement
X
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे

Advertisement

केंद्रीय मंत्रियों के नाम 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि उनके मंत्रिमंडल सहयोगी ईमानदार और बेदाग चरित्र वाले हों.

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे जाने पर हजारे ने कहा ‘यह सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री का काम है कि उसके मंत्री ईमानदार और बेदाग चरित्र वाले हों.’ हजारे ने सिब्बल से संबंधित सवाल का यह कहकर सीधा जवाब देने से इंकार कर दिया कि उन्हें मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

सिब्बल और हजारे दोनों लोकपाल मसौदा समिति के सदस्य हैं और दोनों के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल के मुद्दे पर मौखिक द्वंद्व चलता रहा है.

उच्चतम न्यायालय में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर एक जनहित याचिका में सिब्बल के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि सिब्बल ने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस के ‘पक्ष’ में उस पर लगाए गए जुर्माने की राशि 650 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दी.

रिलायंस कम्युनिकेशंस पर यह जुर्माना ‘यूनीफाइड एक्सेस सर्विस लाइसेंस’ (यूएएसएल) उल्लंघन के लिए लगाया गया था.

सिब्बल ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को यह कहकर खारिज किया है कि ये ‘दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक’ हैं.

Advertisement
Advertisement