scorecardresearch
 

बयानों को लेकर 2 केंद्रीय मंत्रियों से नाराज हैं PM

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने दो मंत्रियों से नाराज है. मंत्रियों के लगातार विवादों में बने रहने की वजह से ये नाराजगी जाहिर की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय मंत्रियो नरायाण सामी और जंयती नटराजन को बुलाकर इस बारे में बताया.

Advertisement
X
जंयती नटराजन
जंयती नटराजन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने दो मंत्रियों से नाराज है. मंत्रियों के लगातार विवादों में बने रहने की वजह से ये नाराजगी जाहिर की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय मंत्रियो नरायाण सामी और जयंती नटराजन को बुलाकर इस बारे में बताया.

Advertisement

खबर है कि नारायाण सामी के सीएजी पर दिए बयान से प्रधानमंत्री नाराज हैं  जबकि जयंती नटराजन के नेशनल इनवेस्टिगेशन बोर्ड के गठन को लेकर दिए बयानों से प्रधानमंत्री नाखुश हैं. एनआईबी से जुड़ी चिट्ठियां भी लीक हुई थी उसे लेकर भी नाराजगी है.

Advertisement
Advertisement