भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि वह देश के सामने आ रहे मुद्दों को लेकर ‘साइलेंट मोड’ पर हैं और इस जानेमाने अर्थशास्त्री की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा ‘साइलेंट मोड’ पर रहते हैं और महंगाई तथा भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर नहीं बोलते.
रूडी ने संवाददाताओं से कहा कि यदि वह वाइब्रेशन मोड पर भी रहते तो राष्ट्र को कुछ मामलों में फायदा हुआ होता.
भाजपा नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री तब बोलते हैं जब 10, जनपथ या कांग्रेस कार्यसमिति से उनका पौज बटन हटा दिया जाता है.’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सिंह की तुलना करते हुए रूडी ने कहा कि वाजपेयी जी के भाषणों ने पूरे देश को प्रेरित किया. लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री मौन रहते हैं.