आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के इस्तीफे की पेशकश पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है.
जापान, मलेशिया और वियतनाम की सात दिनों की यात्रा से वापस लौटते हुए सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे इस मामले में तथ्यों की जानकारी नहीं है. मुझे इसके बारे में समाचारपत्रों से जानकारी मिली.
उन्होंने कहा कि जब मैं वापस लौटूंगा तब मैं तथ्यों का पता लगाने की कोशिश करूंगा और तभी मैं कोई अर्थपूर्ण टिप्पणी कर सकूंगा.
प्रधानमंत्री से मुम्बई स्थित आदर्श सोसाइटी घोटाले और आवंटियों में परिवार के तीन सदस्यों का नाम आने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आशोक चव्हाण की ओर से इस्तीफे की पेशकश पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी.
गौरतलब है कि चव्हाण ने शनिवार दिन में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की और इस्तीफे की पेशकश करते हुए निर्णय उनपर छोड़ दिया.