प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने मंत्रिपरिषद में फेरबदल करने जा रहे हैं जिसमें कुछ नए चेहरे शामिल किए जाने, कुछ को पदोन्नति मिलने और कुछ को निकाले जाने की संभावनाएं हैं. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के विभागों की लिस्ट जारी हो गई है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की नई सूची इस प्रकार है.
केबिनेट मंत्री वी किशोर चंद्र देवः आदिवासी मामले और पंचायती राज
बेनी प्रसाद वर्माः इस्पात
जयराम रमेशः ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
श्रीकांत जेनाः सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री
जयंती नटराजनः पर्यावरण और वन
पवन सिंह घाटोवारः पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास
गुरूदास कामतः पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री
सुदीप बंदोपाध्यायः स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
चरण दास महंतः कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
जितेन्द्र सिंहः गृह मामले
मिलिंद देवड़ाः संचार और सूचना प्रौद्योगिकी
राजीव शुक्लाः संसदीय मामले
निम्नलिखित मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन किया गया है-
विलासराव देशमुखः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान
वी वीरप्पा मोईलीः कारपोरेट मामले
आनंद शर्माः वाणिज्य और उद्योग, कपड़ा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
पी के बंसलः संसदीय मामले और जल संसाधन का अतिरिक्त प्रभार
सलमान खुर्शीदः कानून एवं न्याय और अल्पसंख्यक मामलों का अतिरिक्त प्रभार
राज्य मंत्री ई अहमदः विदेश मामले और मानव संसाधन विकास
वी नारायण स्वामीः कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन और प्रधानमंत्री कार्यालय
हरीश रावतः कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और संसदीय मामले
मुकुल रॉयः जहाजरानी
अश्विनी कुमारः योजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान
प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित मंत्रियों के इस्तीफे राष्ट्रपति के पास भेजेः
दयानिधि मारन
मुरली देवड़ा
बी के हांडिक
एम एस गिल
कांतिलाल भूरिया
ए साई प्रताप
अरूण एस यादव.