scorecardresearch
 

हरिद्वार भगदड़ः प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

हरिद्वार में गायत्री महायज्ञ के दौरान मंगलवार को हुई भगदड़ पर दु:ख जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसमें मरने वालों के परिजनों और गम्भीर रूप से घायल होने वालों के लिए एक लाख रुपये और 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि की घोषणा की.

Advertisement
X

हरिद्वार में गायत्री महायज्ञ के दौरान मंगलवार को हुई भगदड़ पर दु:ख जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसमें मरने वालों के परिजनों और गम्भीर रूप से घायल होने वालों के लिए एक लाख रुपये और 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि की घोषणा की.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में गया है, ‘प्रधानमंत्री ने हरिद्वार में हुई भगदड़ में लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये और गम्भीर रूप से घायल होने वालों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी.’

हरिद्वार में गायत्री महायज्ञ के दौरान गंगा किनारे हुई भगदड़ में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए. महायज्ञ में शामिल होने के लिए यहां लाखों की भीड़ पहुंची हुई है.

Advertisement
Advertisement