scorecardresearch
 

एयर इंडिया को बचाने के लिए पीएम करें हस्तक्षेप: भाजपा

 देश में फायदे वाले 32 वायु मार्गो पर एयर इंडिया के परिचालन बंद करने संबंधी खबरों को गंभीर करार देते हुए भाजपा ने मांग की है कि महाराजा एयर इंडिया को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हस्तक्षेप करें.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

देश में फायदे वाले 32 वायु मार्गो पर एयर इंडिया के परिचालन बंद करने संबंधी खबरों को गंभीर करार देते हुए भाजपा ने मांग की है कि महाराजा एयर इंडिया को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हस्तक्षेप करें.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘‘एयर इंडिया की हालत काफी खराब है और यह काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. इस मामले में नागर विमानन मंत्रालय की पहल पर्याप्त नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री को इस मामले में दखल देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के 32 फायदे वाले वायु मार्ग पर परिचालन बंद करना गंभीर घटना है जिसके कारण निजी एयरलाइन्सों को फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा गंभीर मामला है जिसमें महाराजा एयर इंडिया को बचाने के लिए देश के ‘महाराजा’ मनमोहन सिंह को दखल करनी चाहिए.’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कराये जाने की मांग भी करती है.

साल 2009 के बाद से एयर इंडिया ने देश के 32 लाभ वाले वायु मार्गो पर परिचालन बंद कर दिया है. घरेलू उड़ानों के संदर्भ में एयर इंडिया चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि निजी एयरलाइन जेट एयरवेज, किंगफिशर और इंडिगो पहले तीन स्थानों पर कायम हैं.

Advertisement
Advertisement