पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस अनुरोध को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने मुफ्ती से सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का आग्रह किया था.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल महबूबा से बातचीत की और उनसे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा कल बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए अनुरोध भी किया.
उमर ने पीडीपी से बैठक में भाग लेने के लिए कल नये सिरे से अनुरोध किया था, जिसमें घाटी के हालात पर चर्चा की जानी है. लेकिन मुख्य विपक्षी दल पीडीपी ने अभी तक बैठक से दूरी बनाने का फैसला कर रखा है.
महबूबा ने कल रात कहा था कि बैठक में भाग लेने का कोई मतलब नहीं क्योंकि इससे कोई मकसद हल नहीं होगा. पीडीपी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने महबूबा को पत्र लिखकर कहा था कि वह उनकी पार्टी के फैसले को सुनकर दुखी हैं और यदि वह चर्चा में शामिल होंगी तो वह आभारी रहेंगे. उमर ने टेलीफोन पर भी महबूबा से बातचीत की.
बैठक के लिए सभी 12 मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों को आमंत्रण भेजा गया है. इनमें नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी, भाजपा, पैंथर्स पार्टी, माकपा, भाकपा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फोरम, डेमोक्रेटिक पार्टी (नेशनलिस्ट), बसपा, राजद और राकांपा शामिल हैं.