scorecardresearch
 

मनमोहन ने श्रीलंका के मुद्दे पर करुणानिधि को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने तमिल अल्पसंख्यकों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने के लिये श्रीलंका सरकार से अधिकारों के हस्तांतरण समेत ‘व्यावहारिक प्रबंध’ करने की गुजारिश की है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने तमिल अल्पसंख्यकों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने के लिये श्रीलंका सरकार से अधिकारों के हस्तांतरण समेत ‘व्यावहारिक प्रबंध’ करने की गुजारिश की है.

Advertisement

मनमोहन ने पत्र में कहा कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भारत के हाल के दौरे के वक्त राहत शिविरों में रह रहे 47 हजार तमिलों को इस वर्ष के अंत तक फिर से बसाने का काम पूरा करने का वादा किया था.

प्रधानमंत्री ने 10 जून को लिखे पत्र में कहा ‘मैंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से आग्रह में उनके देश में रह रहे विभिन्न समुदायों के आपसी मसलों को सुलझाने और तमिल अल्पसंख्यकों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने के लिये अधिकारों का हस्तांतरण समेत ‘व्यावहारिक प्रबंध’ करने की जरूरत पर जोर दिया था.’

मनमोहन ने यह पत्र इस महीने के शुरू में करुणानिधि द्वारा पत्र लिखकर श्रीलंका में लिट्टे के खात्मे के बाद भी अनेक तमिल नागरिकों के राहत शिविरों में रहने का मुद्दा उठाए जाने के जवाब में लिखा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने राजपक्षे के सामने वे मुद्दे उठाए थे. साथ ही उन्होंने उत्तरी तथा पूर्वी प्रांतों में विस्थापित लोगों के लिये 50 हजार मकान बनाने में मदद करने की बात भी कही थी.

Advertisement
Advertisement