scorecardresearch
 

चुनाव में द्रमुक गठबंधन का हिस्सा होगी पीएमके: करुणानिधि

कई दिनों से लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने घोषणा की कि पीएमके आगामी मई में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रमुक नीत गठबंधन का हिस्सा होगा और सीटों की साझीदारी के संबंध में वह कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

कई दिनों से लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने घोषणा की कि पीएमके आगामी मई में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रमुक नीत गठबंधन का हिस्सा होगा और सीटों की साझीदारी के संबंध में वह कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगे.

तीन दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे करुणानिधि ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे और दोनों पार्टियों के बीच सीटों की साझीदारी पर कल बातचीत करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां चुनाव (संबंधी) वार्ता के लिए हूं. मैं प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीटों की साझीदारी से संबंधित फार्मूले पर चर्चा करूंगा.’ दोनों पार्टियों ने इससे पहले इस महीने विधानसभा चुनाव के लिए अपना गठबंधन जारी रखने का अपना संकल्प दोहराया था.

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस बारे में वह चर्चा करेंगे. राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

उन्होंने कहा, ‘दोनों पार्टियां कितने-कितने सीटों और किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी मैं इस बारे में चर्चा करूंगा.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वार्ता उनके दिल्ली प्रवास के दौरान ही पूरी होगी तो उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता.’ {mospagebreak}
करुणानिधि ने कहा कि एस रामदास नीत पीएमके विधानसभा चुनावों के दौरान द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होगी. पीएमके ने 2009 का लोकसभा चुनाव विपक्षी अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर लड़ा था. यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य पार्टियां भी गठबंधन का हिस्सा होंगी तो उन्होंने कहा, ‘वीसीके, पीएमके और मुस्लिम लीग गठबंधन का हिस्सा होगी.’ यह पहला मौका है जब द्रमुक ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि पीएमके गठबंधन का हिस्सा होगी. हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हुई थी.

लोकसभा चुनाव के बाद अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन को छोड़ने के बाद से ही पीएमके द्रमुक के साथ संबंध सुधारने का प्रयास कर रही थी लेकिन द्रमुक ने पिछले साल पीएमके के साथ तब संबंध रखने से इंकार कर दिया था जब उसने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए रामदास को राज्यसभा सीट देने से मना कर दिया था.

Advertisement

सिंह और सोनिया से मुलाकात के दौरान करुणानिधि राज्य के राजनैतिक हालात और गठबंधन के घटक दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इस बारे में चर्चा करेंगे.

द्रमुक आम परिषद आगामी तीन फरवरी को कांग्रेस और पीएमके के साथ गठबंधन का अनुमोदन करेगी.

द्रमुक सूत्रों ने कहा कि करुणानिधि सीटों की साझीदारी के फार्मूले पर कल बातचीत करेंगे. हालांकि, तुरंत समझौता होने की उम्मीद नहीं है.{mospagebreak}

ऐसा समझा जा रहा है कि कांग्रेस 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए 80 से 90 सीटों की मांग कर रही है वहीं द्रमुक उसे 60 से 65 सीट देने की सोच रही है. कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस की ओर से इसबार जबर्दस्त मोलभाव किए जाने की उम्मीद है क्योंकि पार्टी साल 2004 से गठबंधन का हिस्सा है.

तमिलनाडु के कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी कम से कम 80 से 90 सीटों की अपेक्षा करती है लेकिन करीब 65 सीटों पर बात बन सकती है.

उन्होंने कहा, ‘हम कम से कम 65 सीटें हासिल करने की उम्मीद करते हैं. हम यह भी चाहते हैं कि अगर गठबंधन सत्ता में आती है तो पार्टी सरकार का हिस्सा बने. लेकिन वह फैसला हमारी अध्यक्ष को लेना है.’

Advertisement
Advertisement