पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के इस रुख से परेशान है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस को कूटनीतिक छूट प्रदान नहीं की जा सकती.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि शाह महमूद कुरैशी ने अपनी चिंता उस समय नहीं प्रदर्शित की जब वह विदेश मंत्री थे और अब डेविस के संबंध में उनकी यह टिप्पणी देश के हित में नहीं है.
उन्होंने कहा कि कुरैशी के अमेरिकी नागरिक डेविस को कूटनीतिक छूट प्रदान करने के बारे में जारी बयान देश में खराब माहौल बनाएगा. उन्होंने कहा कि डेविस का मामला अदालत में है और सरकार अदालत की ओर से दिये गए फैसलों का सम्मान करेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को अदालत में रखेगी और किसी व्यक्तिगत टिप्पणी पर ध्यान नहीं देगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर पीपीपी बैठक में चर्चा हो सकती है मीडिया में नहीं.
प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल भंग करने के बाद अवान को सूचना प्रसारण मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.