राजकुमारी डायना को भय था कि उनकी जिंदगी के आखिरी सालों में उनके फोन को टेप किया जा रहा था.
वेल्स की दिवंगत राजकुमारी की 1997 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. डेली एक्सप्रेस की खबर में बताया गया कि सुरक्षा विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद डायना हमेशा अपने मोबाइल को बदलती थीं.
डायना को बताया गया था कि जासूसों, टोहियों और फोन टेप करने वालों के निशाने पर वह थीं. उनके पूर्व निजी सचिव माइकल गिबिंस के हवाले से कहा, ‘यह साफ था कि यह उनके लिए चिंता का विषय था.’
खबर में बताया गया कि न केवल डायना बल्कि उनके बेटे विलियम और हैरी भी ब्रिटेन के सबसे अधिक बिकने वाले संडे टैब्लॉयड ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के एक जासूस ग्लेन मुलकेयर के शिकार थे.
रिपोर्ट में बताया गया कि राजकुमारों के तीन सहयोगियों के संदेशों को हैक करने के आरोप में जासूस को 2007 में जेल भेज दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि डचेज ऑफ यॉर्क भी इसकी शिकार थीं.