पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और राकांपा नेता अजीत पवार गुरुवार को क्रमश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने पृथ्वीराज चव्हाण को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी.
आदर्श घोटाले का दाग़ धोने के लिए कांग्रेस ने पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र की कमान सौंपी, तो एनसीपी ने भी डिप्टी सीएम को बदल डाला. बुधवार को मुंबई हवाई अड्डे पर पृथ्वीराज चव्हाण का ज़ोरदार स्वागत हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि जब एयरपोर्ट में घुसने से उन्हें रोका गया तो वे सीआईएसएफ़ के जवानों से भिड़ गए.
मुंबई पहुंचने के बाद पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी के अजित पवार और कांग्रेस-एनसीपी के विधायकों के साथ राजभवन भी हो आए. नए सीएम के साथ महाराष्ट्र को नया डिप्टी सीएम भी मिल रहा है. एनसीपी ने छगन भुजबल को हटाकर उनकी कुर्सी शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को भेंट कर दी है, लेकिन कहा ये जा रहा है कि भुजबल ने ख़ुद अजित का नाम सुझाया था.
इस बीच यह चर्चा गर्म रही कि डिप्टी सीएम बदले जाने के फ़ैसले से भुजबल का मिज़ाज बिगड़ गया और वे काफ़ी मान-मनौवल के बाद ही वे माने. हालांकि भुजबल फ़िर भी मंत्री बने रहेंगे.